Patna : पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए तस्करों के पास से लगभग 8 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया है। गिरफ्तार तस्करों की पहचान वकील राय, फिरोज और बबलू कुमार के तौर पर की गई है। पटना पुलिस की SSP सेल को इनपुट मिली थी कि पटना जंक्शन रेलवे स्टेशन के आसपास एक गुमटी से गांजा की खरीद-बिक्री हो रही है। इनफार्मेशन के आधार पर पुलिस ने छापेमारी की, जिसमें गुमटी से 8 किलो गांजा जब्त किया गया। जांच में पता चला कि यह गुमटी गांजा तस्करी का प्रमुख केंद्र थी, जहां दूर-दूर से लोग गांजा खरीदने आते थे।
राघोपुर से कनेक्शन का खुलासा
मिली जानकारी के अनुसार इस तस्करी का मुख्य कनेक्शन राघोपुर दियारा इलाके से जुड़ा है। पहले भी इस गुमटी पर कई स्टिंग ऑपरेशन हो चुके हैं, लेकिन हर बार तस्कर स्टिंग के बाद सावधान होकर कुछ दिनों के लिए अपनी गतिविधियां रोक देते थे। मामला शांत होने पर फिर से गांजा की खरीद-बिक्री शुरू कर देते थे।
पुलिस की वेशभूषा में तस्करी का खेल
पुलिस ने मीडिया को बताया कि तस्कर फिरोज पुलिस की वेशभूषा में आसपास के छोटे तस्करों को डराता-धमकाता था और खुद तस्करी में शामिल था। वह अन्य तस्करों के साथ उलझने पर उन्हें पुलिस के हवाले कर देता था। इस तरह वह अपनी तस्करी को बेरोकटोक चलाता था। फिलहाल कोतवाली थाने में तीनों तस्करों से गहन पूछताछ जारी है। पुलिस इस गैंग के अन्य कनेक्शनों और नेटवर्क का पता लगाने में जुटी है।
Also Read : राष्ट्रपति के संभावित दौरे को लेकर भागलपुर में जोर-शोर से तैयारियां