Munger : मुंगेर जिले में आज यानी मंगलवार को गंगा स्नान के दौरान एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया. जहां एक ही परिवार के पांच सदस्य नहाते वक्त गहरे पानी में चले गए. जिसमें तीन बच्चों की डूबने से मौत हो गई, जबकि दो लोगों को स्थानीय नाविकों की मदद से सुरक्षित बचा लिया गया. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बरदह गंगा घाट की है.
घटना की जानकारी मिलते ही सीताकुंड कल्याणचक गांव से बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे और स्थानीय स्तर पर बच्चों की खोजबीन शुरू की गई. इसकी सूचना तुरंत SDO शैलेन्द्र कुमार सिंह को दी गई. उनके निर्देश पर गोताखोरों की टीम और SDRF को राहत कार्य में लगाया गया.
कई घंटों की मशक्कत के बाद तीनों बच्चों को गंगा से निकाल कर मुंगेर सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मृतकों की शिनाख्त काव्या उर्फ शालो कुमारी 22 वर्षीय, हर्ष कुमार (16 वर्षीय) और अमन कुमार राज (15 वर्षीय) के तौर पर कई गई है. तीनों ही संजय यादव के ही बच्चे थे.
परिजनों ने बताया कि घर में कुलदेवता की स्थापना के उपलक्ष्य में परिवार की महिलाएं और बच्चे गंगा स्नान के लिए बरदह घाट पहुंचे थे. स्नान के दौरान सभी सदस्य गहरे पानी में चले गए और तैरना न आने के कारण यह हादसा हुआ. नाव पर मौजूद लोगों ने प्रयास कर दो को बचा लिया, लेकिन तीनों बच्चे नहीं बच सके. इस दर्दनाक हादसे से परिवार में कोहराम मचा हुआ है और हर आंख नम है. परिजन बच्चों की पढ़ाई में रुचि और होनहार स्वभाव को याद कर बिलख रहे हैं.
Also Read : B.N College छात्रावास में हिंसा, एक छात्र गंभीर रूप से घायल