New Delhi : केंद्र सरकार ने देश में अश्लील सामग्री परोसने वाले 40 ऐप्स और वेबसाइट्स को बैन करने का बड़ा फैसला लिया है। सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने इन प्लेटफॉर्म्स को तत्काल प्रभाव से बंद करने का निर्देश जारी किया है, क्योंकि ये ऐप्स और वेबसाइट्स एडल्ट कंटेंट और सॉफ्ट पॉर्न के जरिए दर्शकों के बीच अश्लीलता फैला रहे थे।
किन ऐप्स और वेबसाइट्स पर लगा बैन :
बैन की गई सूची में कई ओटीटी प्लेटफॉर्म्स शामिल हैं, जिनमें ऑल्ट, उल्लू, बिग शॉट्स, देसीप्लीक्स, बूमेक्स, नवरसा लाइट, गुलाब, कंगन ऐप, बुल ऐप, जलवा ऐप, वाउ एंटरटेनमेंट, लुक एंटरटेनमेंट, हिटप्राइम, फेनेओ, शोएक्स, सोल टॉकिज, अड्डा टीवी, हॉट एक्स वीआईपी, हलचल, मूडएक्स, नियॉनएक्स वीआईपी, फुगी, मोजफ्लिक्स और ट्राइफ्लिक्स जैसे नाम शामिल हैं। कुल 26 वेबसाइट्स और 14 ऐप्स पर यह प्रतिबंध लागू किया गया है।
सरकार का सख्त निर्देश
सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने सभी इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स (ISP) को सख्त निर्देश दिए हैं कि वे इन प्लेटफॉर्म्स को तुरंत बंद करें। मंत्रालय के अनुसार ये ऐप्स और वेबसाइट्स आईटी एक्ट 2000 और इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी नियम 2021 का उल्लंघन कर रहे थे। ये प्लेटफॉर्म्स बिना किसी मॉडरेशन के इरॉटिक वेब सीरीज और एडल्ट कंटेंट के जरिए अश्लील सामग्री दर्शकों तक पहुंचा रहे थे।
इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स की जिम्मेदारी
सरकार ने स्पष्ट किया है कि इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स की यह जिम्मेदारी है कि वे प्रतिबंधित सामग्री को तुरंत हटाएं या इन प्लेटफॉर्म्स तक पहुंच को अवरुद्ध करें। मंत्रालय ने कहा कि इस तरह की सामग्री समाज में अश्लीलता को बढ़ावा दे रही है, जिसे रोकने के लिए यह कदम उठाया गया है।
क्या है आगे की योजना :
सरकार ने यह भी संकेत दिया है कि भविष्य में भी ऐसे प्लेटफॉर्म्स पर नजर रखी जाएगी, जो नियमों का उल्लंघन करते हुए अश्लील सामग्री परोस रहे हैं। इस कदम को समाज में नैतिकता और सांस्कृतिक मूल्यों को बनाए रखने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल माना जा रहा है।
Also Read : गिरिडीह में छात्र-छात्राओं को मंत्री चमरा लिंडा ने किया साइकिल वितरण