शिक्षकों ने निकाली आक्रोश रैली, कहा- चेकिंग के नाम पर पुलिस कर रही दुर्व्यवहार, कार्रवाई की मांग

लातेहार : शिक्षक हीरा प्रसाद यादव के साथ स्कूल जाने के क्रम में सुबह में वाहन जांच के नाम पर पुलिस द्वारा दुर्व्यवहार किया. साथ ही बाइक को थाना भी ले जाकर मानसिक प्रताड़ना देने का कार्य किया गया. इस घटना से सभी शिक्षक संघ ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग किया है. रैली निकाल कर इसके विरोध जताया. वहीं शिक्षक संघ ने धरमपुर मोड़ से समाहरणालय तक रैली निकाला कर शिक्षक के साथ दुर्व्यवहार करने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई करने की मांग की है. वहीं जिले के उपायुक्त और एसपी लातेहार को आवेदन देते हुए तत्काल संज्ञान लेने की गुहार लगाई है. शिक्षकों ने आरोप लगाया कि आए दिन वाहन जांच के नाम पर लातेहार पुलिस के द्वारा आम नागरिकों के साथ बर्बरता किया जा रहा है. हीरा यादव हेलमेट लगाने के साथ साथ सारा दस्तावेज रहने के बाद भी दुर्व्यवहार किया गया.

इसे भी पढ़ें: कोल डिपो में तीन ट्रक व 95 टन कोयला जब्त, मुखिया सहित दस के खिलाफ तस्करी का मामला दर्ज