New Delhi : भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) ज्ञानेश कुमार ने आज भारत निर्वाचन आयोग (ECI) द्वारा आयोजित दो दिवसीय क्षमता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन किया. यह प्रशिक्षण कार्यक्रम भारत अंतर्राष्ट्रीय लोकतंत्र एवं निर्वाचन प्रबंधन संस्थान (IIIDEM), नई दिल्ली में बिहार के निर्वाचक नामांकन अधिकारियों (ERO), मतदान स्तर अधिकारियों (BLO), हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली के ERO एवं BLO पर्यवेक्षकों के लिए आयोजित किया गया है. मिली जानकारी के अनुसार इस प्रशिक्षण का उद्देश्य आगामी विधानसभा आम चुनावों की तैयारियों को सशक्त करना है. कुल 369 जमीनी स्तर के चुनाव अधिकारी इस मिश्रित बैच प्रशिक्षण में भाग ले रहे हैं.
CEC ज्ञानेश कुमार ने कहा कि BLO और ERO के साथ-साथ बूथ स्तर एजेंट्स (BLA) की यह ज़िम्मेदारी है कि वे मतदाता सूची को सही और अद्यतन बनाए रखें. उन्हें जनप्रतिनिधित्व अधिनियम, 1950 और मतदाताओं के पंजीकरण नियम, 1960 के तहत निर्वाचन आयोग द्वारा समय-समय पर जारी निर्देशों के अनुसार कार्य करना चाहिए. इससे पहले इसी माह बिहार के 10 मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के लगभग 280 BLA को भी IIIDEM में प्रशिक्षण दिया गया था. प्रशिक्षण कार्यक्रम में मतदाता पंजीकरण, फॉर्मों की प्रक्रिया और चुनावी प्रक्रियाओं के क्षेत्रीय कार्यान्वयन पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. इसके अलावा, इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) और वीवीपैट से संबंधित तकनीकी प्रशिक्षण और डेमो भी दिए जा रहे हैं.
अधिकारियों को RP अधिनियम, 1950 की धारा 24(a) और 24(b) के अंतर्गत अंतिम मतदाता सूची के विरुद्ध प्रथम और द्वितीय अपील की प्रक्रिया से भी अवगत कराया गया. गौरतलब है कि 6 से 10 जनवरी 2025 के बीच विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण (SSR) प्रक्रिया के बाद बिहार, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और दिल्ली से कोई अपील दर्ज नहीं की गई थी. प्रशिक्षण पाठ्यक्रम में इंटरएक्टिव सत्र, घर-घर सर्वेक्षण का अभिनय (रोल प्ले), केस स्टडी और फॉर्म 6, 6A, 7, और 8 भरने के व्यावहारिक अभ्यास शामिल हैं. साथ ही प्रतिभागियों को वोटर हेल्पलाइन ऐप (VHA) और BLO ऐप पर भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है.
सभी सत्र राष्ट्रीय स्तर के मास्टर ट्रेनर (NLMT) और आयोग के आईटी एवं EVM प्रभाग के विशेषज्ञ प्रशिक्षकों द्वारा संचालित किए जा रहे हैं. ये सत्र संवादात्मक हैं और फील्ड में होने वाली आम त्रुटियों से बचने के उपायों पर भी केंद्रित हैं.
Also Read : बिहार पुलिस SI भर्ती 2025 : 1681 उम्मीदवारों के आवेदन रद्द, 18 मई को होगी प्रारंभिक परीक्षा