देर रात सड़कों पर पेट्रोलिंग का जायजा लेने निकले एसएसपी, डयूटी में तैनात पदाधिकारी को दिए दिशा-निर्देश

Joharlive Team

रांची। राजधानी में बढ़ते अपराध पर लगाम कसने के लिए रात्रि पेट्रोलिंग का जायजा लेने एसएसपी सुरेंद्र झा सड़कों पर निकले। एसएसपी का काफिला देर रात हरमू बायपास होते हुए धुर्वा पहुंचा। इस दौरान रास्ते में पेट्रोलिंग डयूटी में तैनात पदाधिकारी को कई दिशा-निर्देश दिए। वहीं, एसएसपी ने कहा कि देर रात बाइक सवार युवकों को जरूर से जांच करें।

इतनी रात आने-जाने से संबंधित जानकारी लें। धुर्वा के बाद सिठीयो, रिंग रोड होते हुए तुपुदाना, दसमाइल पहुंचे। रात्रि चेकिंग के दौरान संबंधित थाना के अधिकारी व पदाधिकारी भी मौके पर मौजूद थे। जांच के दौरान कुछ खामियां देखने को मिली। जिस पर एसएसपी ने संबंधित थाना क्षेत्र के प्रभारी को जल्द से खत्म करने का निर्देश दिया। एसएसपी ने रांची-खूंटी सीमावर्ती इलाके में तैनात पेट्रोलिंग पार्टी को भी जांच किया। वहीं, उनलोगों को सतर्क रहते हुए गश्ती करने की बात कहा है।