सिमडेगा पुलिस ने बस स्टैंड से 19 किलो गांजा के साथ यूपी के तस्कर को दबोचा

सिमडेगा : गांजा तस्करों पर सिमडेगा जिला पुलिस का लगातार प्रहार जारी है। एक बार फिर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 19 किलो गांजा के साथ आजमगढ़ के एक गांजा तस्कर को कोलेबिरा थाना पुलिस टीम ने धर-दबोचा है। संध्या गश्ती के दौरान कोलेबिरा पुलिस टीम को सूचना मिली कि एक व्यक्ति जो पीठ पर बैग लटकाए एवं बगल में एक कार्टून लिए हुए बस स्टैण्ड, कोलेबिरा के पास खड़ा है। जो संदिग्ध दिखाई दे रहा है। सूचना प्राप्त होते ही कोलेबिरा थाना पुलिस की संध्या गश्ती टीम अतिरिक्त सक्रीयता लाकर बिना विलम्ब किये बस स्टैण्ड, कोलेबिरा जा पहुँची।

ज्योंहि पुलिस टीम वाहन के साथ वहाँ पहुँची, एक व्यक्ति मटमैला कपड़ा पहना हुआ, पुलिस टीम से नजर बचाकर भागने लगा। परन्तु, सतर्क एवं सजग कोलेबिरा थाना की पुलिस गश्ती ने खदेड़कर संदिग्ध व्यक्ति को दबोच लिया। पूछताछ करने पर पकड़ाये व्यक्ति ने अपना नाम दिनेश कुमार बिरोजपुर, जिला-आजमगढ़ (उत्तर प्रदेश)बताया है। वहीं, पूछताछ करने पर यह भी बताया कि इसके बैग एवं कार्टून में गाँजा है, जिसे उडीशा से खरीदकर बिहार ले जा रहा है, जहाँ से बिहार होते हुए गाँजा नेपाल ले जाना है।

तलाशी के दौरान पकड़ाये व्यक्ति के ब्ल्यू-गेहुँआ रंग के पीट्ठू बैग से करीब 01-01 किलोग्राम का 06 बंडल तथा कार्टून से करीब 05-05 किलोग्राम का 02 बंडल एवं करीब 01-01 किलोग्राम का 03 बंडल, जो भूरे रंग के प्लास्टिक रैपर में सुरक्षित रखा गाँजा बरामद हुआ, जिसका कुल वजन-19 किलोग्राम है तथा जिसका अंतराष्ट्रीय बाज़ारों में अनुमानित मूल्य करीब 09 लाख रूपये बताया जा रहा है। पकड़ाये व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है। इस सम्बंध में कोलेबिरा थाना काण्ड संख्या-43/2021, दिनांक-22.08.2021, धारा-20/22 NDPS Act. अंकित किया गया है। गिरफ्तार गाँजा तस्कर की अपराधिक कुण्डली पुलिस टीम द्वारा खंगाली जा रही है।


कोलेबिरा पुलिस टीम को इस विशेष, प्रशंसनीय एवं सराहनीय उपलब्धि के लिये उन्हें अलग से पुरस्कृत किया जायेगा। सिमडेगा जिला पुलिस ने सिमडेगा से सटे सीमावर्ती राज्य क्रमशः उडीशा एवं छत्तिसगढ़ की ओर से सिमडेगा जिला क्षेत्र होते छुप-छुपाकर गाँजा नेपाल ले जाते विभिन्न थाना/ओ0पी0 पुलिस टीम की तत्परतापूर्ण कारगर पुलिसिया कार्रवाई में अब तक कुल-1644.35 किलो गाँजा के साथ कुल-24 शातिर गाँजा तस्करों को धर दबोचा है, जिसमें कुल-11 वाहन भी जब्त किए जा चुके हैं।