नेहरू बाल एकेडमी में विज्ञान व कला प्रदर्शनी का आयोजन, बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

धनबाद : शनिवार 13 जनवरी को अबीता मेमोरियल एजुकेशनल ट्रस्ट द्वारा संचालित नेहरू बाल एकेडमी स्कूल में विज्ञान एवं कला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. जिसमें कक्षा 6 से 9 तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया. कार्यक्रम का उदघाटन विद्यालय के ट्रस्टी मेंबर लक्ष्मी मंडल, सपना टुडू, राजेश मंडल, जगतू गोप, प्राचार्य राजीव मंडल एवं विद्यालय के सभी शिक्षक/शिक्षिकाओं के द्वारा फीता काटकर किया गया. विज्ञान प्रारूप में नवम कक्षा के विद्यार्थियों ने न्यूक्लियर पावर प्लांट, कार्बन शुद्धिकरण ऑटोमेटिक ड्रेनेज क्लीनर, चंद्रयान और प्रज्ञान रोवर का मॉडल बनाया.

कक्षा अष्टम के विद्यार्थियों ने एंटी स्लिप अलार्म, स्मार्ट स्टिक, स्मार्ट शूज तथा स्मार्ट चश्मा, रेलवे ट्रैक और पेरिस्कोप का प्रदर्शन किया. कक्षा सप्तम के विद्यार्थियों ने रन डिटेक्टर, एलजी लीकेज डिटेकटर, प्राचीन घड़ी एलिवेटर, एक्सीलीटर और मानव हृदय के प्रारूप बनाएं.

बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

कक्षा सष्टम के विद्यार्थियों के द्वारा सूर्य ग्रहण, चंद्र ग्रहण, नाइट्रोजन साइकिल, वायु तथा जल प्रदूषण लेजर सिक्योरिटी फार्म सिस्टम के प्रारूप बनाए गए. कला एवं गणित संकाय में विद्यार्थियों ने सामाजिक कुरीतियां, हड़प्पा सभ्यता, जलियांवाला बाग, मीन मेडियन, मॉड पाइथागोरस, प्रमेय पर आधारित प्रारूप बनाएं.

कार्यक्रम के आयोजन में विद्यालय के विज्ञान संकाय के प्रधान कुमार नीरज कुमार का सराहनीय योगदान रहा. उन्होंने बच्चों को विज्ञान प्रारूप बनाने के लिए प्रेरित किया और हर संभव अपना सहयोग किया. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के सभी शिक्षक/शिक्षिकाओं का सराहनीय योगदान रहा. शिक्षक/शिक्षिकाओं में नीरज कुमार, राम कुमार, संजय सोरेन, वर्मा सर, भानुमति कुमारी, निर्मला ठाकुर, स्मारिका उत्कर्ष, अंजली चक्रवर्ती, राहुल सेन, हर्ष सिंह, शाहीना मंजर, राम कुमार मोदक, बरनाली मौजूद थे.

ये भी पढ़ें: गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर रांची डीसी ने की बैठक, दिए कई निर्देश

A budding journalist presently employed with JOHAR LIVE as Content Writer. Strong inclination towards hardcore news from Regional, Political to National.