मौसमी बदलाव से गर्मी में मिली राहत, 14 अप्रैल तक मौसम रहेगा सुहावना, आज और कल बारिश का अनुमान   

रांची : ओडिशा से टर्फ के गुजरने के कारण राजधानी रांची समेत राज्य के अन्य जिलों के  मौसम में अप्रत्याशित बदलाव देखने को मिल रहा है. मौसम में बदलाव के कारण सोमवार को राजधानी का अधिकतम तापमान काफी गिर गया. वहीं, मंगलवार को बारिश नहीं होने से अधिकतम तापमान 7 डिग्री बढ़कर 34.8 डिग्री सेल्सियस हो गया. टर्फ के ओडिशा से गुजरने के कारण आगे भी बारिश का अनुमान है. मौसम विभाग का अनुमान है कि 14 अप्रैल तक राज्य के विभिन्न हिस्सों में मौसम का मिजाज बदला रहेगा. 12 अप्रैल तक राजधानी और आसपास के इलाकों में कभी-कभी बारिश हो सकती है.

राज्य के पश्चिमी हिस्से (पलामू प्रमंडल) में कहीं-कहीं बारिश का अनुमान है. बारिश और बादल के कारण लोगों को गर्मी से राहत मिलती रहेगी. अधिकतम तापमान 30 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. न्यूनतम तापमान 19-20 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा. 10 और 11 अप्रैल को राज्य के दक्षिणी (कोल्हान) और मध्य (राजधानी और आसपास) हिस्सों में बारिश हो सकती है. हवा की गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा हो सकती है. कहीं-कहीं वज्रपात होने का भी संभावना है. राजधानी रांची के आज का अधिकतम 32 तापमान डिग्री और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.

ये भी पढ़ें : जमीन घोटाले मामले का आरोपी हिलेरियस की मौत, बीमारी से था ग्रसित