ठंड के बीच बारिश ने बढ़ाई कनकनी, कल के बाद मौसम होगा साफ  

रांची : झारखंड में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है. राज्य के कई जिलों में आज सुबह से बारिश होनी शुरू हो गई. सुबह में कोहरा और फिर बारिश ने कंपकंपी और बढ़ा दी. पिछले 24 घंटे के मौसम की बात करें तो पूरे राज्य में बुधवार को मौसम शुष्क रहा. वहीं, राज्य के उत्तर-पश्चिमी कुछ हिस्सों में कोहरा छाया रहा जबकि राजधानी रांची में आसमान साफ रहा.मौसम विभाग के अनुसार, कल (2 फरवरी) भी बारिश होने के आसार हैं. कल तक झारखंड में बादल छाए रहने की संभावना है. 2 फरवरी के बाद आसमान साफ होगा. आसमान साफ होने से पारा गिर सकता है और ठंड बढ़ सकती है.

आज राजधानी रांची समेत रामगढ़, चाईबासा, बोकारो, जमशेदपुर, सिमडेगा, गुमला, सरायकेला आदि इलाकों में बारिश के आसार है. 2 फरवरी से राज्य के दक्षिण, उत्तर-पूर्वी और मध्य भागों में कोहरा छाया रहने का पूर्वानुमान है. मौसम में यह परिवर्तन पश्चिमी विक्षोभ के कारण हो रहा है. इसका प्रभाव झारखंड में 1 और 2 फरवरी को पड़ेगा. इसके बाद एक और विक्षोभ के आने के आसार हैं. आज दिन का अधिकतम तापमान 20 डिग्री व न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस तापमान रहने का अनुमान है.