मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी से पूर्व का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, सुने उनकी बातें

रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी से पूर्व का एक वीडियो सोशल मीडिया हो रहा है इस वीडियो में हेमंत सोरेन अपने मन की बात बता रहे हैं और ईडी कैसे उन्हें सुनियोजित ढंग से गिरफ्तार की सुने पूरी बातें. इस वायरल वीडियो की पुष्टि जोहार लाइव नहीं करता है.

क्या है वायरल वीडियो की बात

साथियों जोहार, आज मुझे ईडी गिरफ्तार करने आयी है. दिनभर मुझसे पूछताछ करने के बाद समय बिताने के बाद सुनियोजित ढंग से मुझे गिरफ्तार करने का उनलोगों ने फैसला सुनाया है और किस विषय पर ऐसे विषय पर जो चीजे मुझसे जुड़ी ही नहीं है. मुझ पर साढ़े आठ एकड़ जमीन का मालिक होने का दावा है और भुइयारी जमीन जो जमीन बिकती ही नहीं है और कहीं सबूत नहीं मिला

दिल्ली में भी जो छापेमारी कर छवि खराब करने की कोशिश की और आज अन्तोगत्वा  सुनियोजित ढंग से दिन भर समय काटे और उनको पता है कि शाम के वक़्त कोर्ट कचहरि बंद हो जाता है और उन लोगों ने अपने योजना के अनुसार मुझे अरेस्ट करने का निर्णय हमें सुनाया है.

मैं कोर्ट के उसका सम्मान करता हूं अभी मैं कोर्ट में जा रहा हूं मुझे नहीं लगता है कि मुझे इतना वक्त मिलेगा क्योंकि आपको पता है की व्यवस्थाएं देश के अंदर किस तरीके से चलती है…आगे सुनें पूरी बातें वीडियो में