
Johar Live Desk : नवरात्रि, दीवाली और छठ जैसे त्योहारों के चलते दिल्ली से बिहार जाने वालों की भीड़ बढ़ने वाली है। इसे देखते हुए रेलवे ने दिल्ली जंक्शन से सीतामढ़ी जंक्शन के बीच वीकली स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। यह ट्रेन 2 अक्टूबर से 27 नवंबर तक चलेगी, जिससे कोचिंग स्टूडेंट्स, मजदूरों और परिवारों को घर पहुंचने में सुविधा होगी।
दिल्ली-सीतामढ़ी स्पेशल ट्रेन का शेड्यूल
ट्रेन नंबर 04010 हर गुरुवार रात 11:05 बजे दिल्ली जंक्शन से रवाना होगी और अगले दिन रात 10:30 बजे सीतामढ़ी पहुंचेगी। यह 23 घंटे का सफर होगा। वापसी में ट्रेन नंबर 04009 हर शुक्रवार रात 11:55 बजे सीतामढ़ी से चलेगी और शनिवार रात 11:58 बजे दिल्ली पहुंचेगी। ट्रेन प्रमुख स्टेशनों जैसे प्रयागराज, वाराणसी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा, दानापुर, पटना, बख्तियारपुर, मुजफ्फरपुर और जनकपुर रोड पर रुकेगी। टिकट IRCTC वेबसाइट या ऐप से बुक किए जा सकते हैं, जहां अभी कन्फर्म सीटें उपलब्ध हैं।
नई दिल्ली-लखनऊ स्पेशल ट्रेन
रेलवे ने नई दिल्ली से लखनऊ के बीच भी वीकली स्पेशल ट्रेन की घोषणा की है। यह ट्रेन बिहार जाने वालों के लिए अप्रत्यक्ष रूप से मददगार होगी। ट्रेन नंबर 04203 हर सोमवार सुबह 8:05 बजे लखनऊ से चलेगी और शाम 6:30 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 04204 सोमवार रात 8:20 बजे नई दिल्ली से रवाना होकर मंगलवार सुबह 6:35 बजे लखनऊ पहुंचेगी। यह ट्रेन 22 सितंबर से 24 नवंबर तक चलेगी और मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर जैसे स्टेशनों से होकर गुजरेगी।
यात्रियों को सलाह
त्योहारों के दौरान भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे ने सलाह दी है कि यात्री जल्द से जल्द टिकट बुक करें। अधिक जानकारी के लिए रेलवे हेल्पलाइन 139 या NTES ऐप का इस्तेमाल करें। रेलवे का कहना है कि ये स्पेशल ट्रेनें यात्रियों की सुविधा और डिमांड को ध्यान में रखकर चलाई जा रही हैं।
Also Read : राजगीर-पटना फास्ट मेमू ट्रेन अब नियमित, बिहार के यात्रियों को मिली बड़ी राहत