कोरोना से निपटने के लिए हाथों की स्वच्छता की आदत को दें बढ़ावा: डब्ल्यूएचओ

Joharlive Desk

कोलकाता। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने लोगों का जीवन बचाने और कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ से मुकाबला करने के लिए सदस्य देशों से हाथों की स्वच्छता की आदत को बढ़ावा देने के लिए कहा है।
डब्ल्यूएचओ की दक्षिण-पूर्व एशिया की क्षेत्रीय निदेशक डॉ पूनम खेत्रपाल सिंह ने सोमवार को यहां एक बयान में कहा कि डब्ल्यूएचओ के दक्षिण-पूर्व एशिया क्षेत्र के सदस्य देशों को कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए हाथों की साफ-सफाई की आदत को लगातार बढ़ावा देते रहना होगा।
उन्होंने कहा कि साबुन या अल्कोहल-आधारित सेनिटाइजर से नियमित तौर पर अच्छी तरह से हाथ धाेने की आदत एक एक महत्वपूर्ण उपाय है जिसे अपनाकर हम खुद की और दूसरों की रक्षा कर सकते हैं।
डॉ खेत्रपाल ने कहा कि पांच मई को विश्व में वार्षिक रूप से डब्ल्यूएचओ “सेव लाइव्स:क्लीन योर हैंड्स’ अभियान मनाया जाता है। इस दिन ‘मिडवाइफ अंतरराष्ट्रीय दिवस’ भी मनाया जाता है।
उन्होंने कहा कि यह बहुत जरूरी है कि सदस्य देश स्वास्थ्य देखभाल के अंतर्गत हाथों की स्वच्छता की आदत को लगातर बढ़ावा देते रहें।