‘करियर गाइडेंस व काउंसलिंग’ कार्यक्रम का आयोजन, रक्षा सेवा क्षेत्र से अवसरों की दी गई जानकारी

सिमडेगा : जेएनवी में बुधवार को पीएम योजनान्तर्गत ‘करियर गाइडेंस एवं काउंसलिंग’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का उद्घाटन कर्नल नवीन कुमार (कमांडिंग ऑफिसर, 46वीं झारखंड बटालियन एनसीसी, गुमला), सूबेदार ओंकार सिंह, प्राचार्य बी पी गुप्ता ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. प्राचार्य बी.पी. गुप्ता एवं वरीय शिक्षक संजय कुमार सिन्हा ने अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ से किया. प्राचार्य बी पी गुप्ता ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के मापदंडों को समझाते हुए ‘करियर गाइडेंस एवं काउंसलिंग’ के महत्व पर प्रकाश डाला.

कर्नल नवीन कुमार ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी देश के भविष्य हैं तथा आप सभी रक्षा सेवा के विभिन्न क्षेत्रों में अपना करियर बना सकते हैं. उन्होंने रक्षा सेवा क्षेत्र से संबंधित विभिन्न अवसरों की जानकारी दी. विद्यालय के एनसीसी ऑफिसर विकास चन्द्र ने कहा कि आज के समय में किसी भी क्षेत्र में अवसर की कोई कमी नहीं है. बस, आवश्यकता इस बात की है कि हम उत्साह और समर्पण के साथ सदैव आगे बढ़ने की कोशिश करें. इस अवसर पर रामायण पासवान, डॉ. प्रमोद कुमार महतो, नमिता कुमारी, दीप्ति यादव, रेणु कुमारी सिन्हा, ज्योति तूती, पूनम कुमारी, आशुतोष कुमार पाण्डेय, अहमद फराज खान सहित सभी शिक्षक मौजूद थे. कार्यक्रम का संचालन विकास चंद्रा (एनसीसी ऑफिसर) ने तथा धन्यवाद ज्ञापन सुनील कुमार सिंह ने किया. इस मौके पर कर्नल नवीन कुमार ने विद्यालय के एनसीसी विभाग का निरीक्षण भी किया तथा एनसीसी विभाग की कार्यशैली एवं एनसीसी कैडेट्स के प्रदर्शन पर प्रसन्नता जाहिर की.

इसे भी पढ़ें: डेढ़ लाख की ब्राउन शुगर के साथ तस्कर गिरफ्तार, आरोपी पहले भी जा चुका है जेल