बिहार में एक साथ मिले 46 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1079

Joharlive Team

पटना 16 मई (वार्ता) बिहार के बांका जिले में 18, शेखपुरा में नौ, जमुई में सात, पटना में पांच, कटिहार में तीन, औरंगाबाद में दो तथा समस्तीपुर और मुंगेर में एक-एक यानी आज एक साथ 46 पॉजिटिव मरीज मिलने से राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1079 पर पहुंच गई।

स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने यहां आज दोपहर में कल देर रात आई जांच रिपोर्ट जारी कर बताया कि बांका जिले के धोरैया में 24 वर्ष के दो के साथ ही 18, 20, 23, 30, 34, 38 वर्ष के छह, रजौन में 18, 22, 26, 30, 32, 36 वर्ष के छह, कटोरिया में 25, 34, 46 वर्ष के तीन और बेलहर में 25 वर्ष का एक पुरुष, शेखपुरा जिले के बरैयाबिगहा में 26 वर्ष की एक युवती, इटाहारा में 18 वर्ष का एक, चोरवार अरियारी में 20 वर्ष का एक, कुसुंभा में 33 वर्ष का एक, लटकन में 29 वर्ष का एक, दाउदपुर एटावा में 40 और 50 वर्ष के दो, अरियरी के बेलछी में 32 वर्ष का एक और बैकठपुर में 23 वर्ष के एक व्यक्ति के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

श्री कुमार ने बताया कि जमुई जिले में झाझा प्रखंड के चितोचक में 38 वर्ष की एक महिला के अलावा नौ, 12, 15, 24, 34 वर्ष के चार तथा झाझा में 38 वर्ष का एक व्यक्ति, पटना के बख्तियारपुर में 14 वर्ष की एक किशोरी के अलावा, खाजपुरा में बिहार सैन्य पुलिस (बीएमपी)-14 के 30, 33, 36 एवं 40 वर्ष के चार, कटिहार जिले के सोनाखल में 16 वर्ष का एक, मनिहारी में 28 वर्ष का एक और बिशनपुर में 33 वर्ष का एक युवक, औरंगाबाद जिले के नगर क्षेत्र में 33 और 38 वर्ष के दो, समस्तीपुर के उजियारपुर में 17 वर्ष का एक किशोर और मुंगेर जिले के जगदीशपुर में दो वर्ष का एक बच्चा भी संक्रमण का शिकार हो गया है।

प्रधान सचिव ने बताया कि संक्रमितों में से अधिकांश दूसरे प्रदेशो से आए हुए लोग हैं, जिन्हें स्क्रीनिंग के बाद प्रखंड स्तरीय क्वारंटाइन केंद्र में रखा गया और यहीं से इनका स्वाब सैंपल जांच के लिए भेजा गया था। उन्होंने बताया कि इस तरह बिहार में एक साथ 46 पॉजिटिव पाए जाने से कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1079 हो गई है।