Patna : पटना जिले के मसौढ़ी के तारेगना डीह मोहल्ले की रहने वाली सविता देवी के लिए यह स्वतंत्रता दिवस बेहद खास होने जा रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) की प्रेरणादायक लाभार्थी के रूप में चुनी गईं सविता देवी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति भवन आमंत्रित किया है।
वे 15 अगस्त की शाम राष्ट्रपति भवन में आयोजित विशेष डिनर समारोह में बतौर विशिष्ट अतिथि शामिल होंगी। यह आमंत्रण मिलते ही सविता देवी और उनके मोहल्ले में खुशी की लहर दौड़ गई है। स्थानीय लोग, परिजन और नगर परिषद के अधिकारी लगातार उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं।
सविता देवी ने प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY-Urban) 1.0 के तहत अपने सपनों का पक्का घर बनवाया है। इसके साथ ही वे दीनदयाल अंत्योदय योजना–राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (DAY-NULM) के तहत मसौढ़ी नगर परिषद में सामुदायिक संसाधन व्यक्ति (CRP) के रूप में भी कार्य कर रही हैं।
सविता देवी ने कहा कि राष्ट्रपति से मिलने और उनके साथ डिनर का मौका मिलना उनके लिए जीवन का सबसे सम्मानजनक पल है। उन्होंने इसे न सिर्फ अपनी, बल्कि पूरे मोहल्ले की उपलब्धि बताया।
बता दें कि 2015 में शुरू हुई प्रधानमंत्री आवास योजना का उद्देश्य शहरी गरीबों और निम्न-आय वर्ग के लोगों को आवास सुविधा उपलब्ध कराना है। इस योजना के तहत स्वयं की जमीन पर घर बनाने वालों को 2.5 लाख रुपये तक की सहायता मिलती है, जबकि होम लोन पर 1.80 लाख रुपये तक की सब्सिडी भी दी जाती है।
Also Read : राजभवन के पास अनुसूचित जाति समाज का धरना, अधिकारों की मांग को लेकर उठी एकजुट आवाज