मुंबई : कंगना रनौत की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘इमरजेंसी’ पोस्टपोन हो गई है. इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर कंगना रनौत की प्रोडक्शन कंपनी मणिकर्णिका फिल्म्स ने दी है. मणिकर्णिका फिल्म्स की ओर से एक बयान जारी कर ऐलान किया गया है कि फिल्म की रिलीज डेट एक बार फिर टाल दी गई है. फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ाने की वजह लोकसभा चुनाव है. जारी किए गए बयान में कहा गया है, क्योंकि अभिनेत्री ‘देश के प्रति अपने कर्तव्य और देश की सेवा करने की प्रतिबद्धता को प्राथमिकता देती है.’
कंगना रनौत ने इस साल की शुरुआत में सोशल मीडिया के जरिए ‘इमरजेंसी’ की रिलीज डेट की घोषणा की थी. एक्ट्रेस ने एक पोस्टर शेयर करते हुए बताया था कि ये फिल्म इसी साल 14 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. लेकिन, अब प्रोडक्शन हाउस ने कहा है कि फैंस को फिल्म के लिए थोड़ा और इंतजार करना होगा.
प्रोडक्शन हाउस ने जारी किया बयान
प्रोडक्शन हाउस की ओर से जारी पोस्ट में लिखा है- ‘हमारे दिल प्यार से भरे हुए हैं, जिस तरह का प्यार आज के समय में कंगना रनौत को मिल रहा है, ये देखना हम सभी के लिए सौभाग्य की बात है. कंगना इस वक्त देश की सेवा में लगी हुई हैं. इस समय देश के प्रति उनकी प्रतिबद्धता उनके लिए पहली प्राथमिकता है. ऐसे में हमारी फिल्म ‘इमरजेंसी’ की रिलीज टाल दी गई है. हम वादा करते हैं कि हम जल्द ही आपके सामने फिल्म की नई रिलीज डेट पेश करेंगे और आपको निराश नहीं करेंगे. आप सभी हमारा समर्थन करते रहें जैसे आपने अब तक हमारा समर्थन किया है. ‘इमरजेंसी’ जल्द ही रिलीज होगी.
‘इमरजेंसी’ पहले भी टाली जा चुकी है
हालाँकि, यह पहली बार नहीं है कि इमरजेंसी की रिलीज़ डेट टाली गई है. इससे पहले भी कंगना की फिल्म की रिलीज डेट दो बार पोस्टपोन की जा चुकी है. पहले यह फिल्म 24 नवंबर 2023 को रिलीज होने वाली थी. तब कहा गया था कि फिल्म 14 जून 2024 को रिलीज होगी. इस फिल्म में कंगना रनौत देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका में नजर आएंगी.