गिरिडीह : झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने शनिवार को पूर्व विधायक जय प्रकाश वर्मा को कोडरमा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से पार्टी लाइन की अवहेलना करने के लिए और स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतरने के लिए निष्कासित कर दिया. इसको लेकर जेएमएम के केन्द्रीय समिति अध्यक्ष शिबू सोरेन के निर्देशानुसार पार्टी की सदस्यता से निलंबित करते हुए पत्र जारी कर दिया गया है.


 

