जमीन घोटाला से जुड़े मनी लाउंड्रिंग मामले में निलंबित आईएएस छवि रंजन की जमानत अर्जी पर 28 जुलाई को सुनवाई

रांची। जमीन घोटाला मामले से जुड़े मनी लाउंड्रिंग मामले में निलंबित आईएएस छवि रंजन की जमानत अर्जी पर अब 28 जुलाई को अगली सुनवाई होगी। छवि रंजन को पीएमएलए की विशेष अदालत में आज पेश होना था लेकिन किन्हीं कारणों की वजह से आज कोर्ट में सुनवाई नहीं हुई। रांची स्थित बरियातु में सेना के कब्जे वाली जमीन घोटाला मामले में आज ईडी छवि रंजन की जमानत अर्जी पर जवाब दाखिल करने वाली थी।

राजधानी रांची के बरियातु स्थित सेना के कब्जे वाली जमीन घोटाला मामले से जुड़े में निलंबित आईएएस छवि रंजन की जमानत याचिका पर PMLA की विशेष अदालत में सुनवाई होने वाली थी। ईडी राजधानी रांची स्थित बरियातु में सेना के कब्जे वाली जमीन घोटाला मामले में छवि रंजन की जमानत अर्जी पर जवाब दाखिल करने वाली थी. बता दें, इससे पहले 10 जुलाई को ईडी ने छवि रंजन को ईडी की विशेष अदालत में पेश किया था। मामले में सुनवाई के दौरान के दौरान विशेष लोक अभियोजक शिव कुमार ने ईडी का पक्ष रखा था जिसमें उन्होंने जवाब देने के लिए कोर्ट से समय की मांग की थी. वहीं उनके इस मांग को मानते हुए कोर्ट ने 7 दिनों का यानी एक हफ्ते का समय दिया था। बता दें, 10 जुलाई को सुनवाई के दौरान ईडी जवाब दाखिल करने वाली थी।