हजारीबाग : फूड सेफ्टी ऑफिसर अंजना रानी मिंज ने होटलों और रेस्टोरेंट्स का किया निरीक्षण

Joharlive Team

हजारीबाग। सदर अनुमंडल पदाधिकारी के निर्देश पर फूड सेफ्टी अधिकारी ने नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न होटलों, रेस्टोरेंट्स आदि का निरीक्षण कर वैश्विक कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर होटल रॉयल ब्लू, बिरियानी हाउस, फूड जंक्शन, होटल विलेज, अशोक किचन, मिर्ची रेस्टोरेंट आदि प्रतिष्ठित संस्थानों में निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में वैश्विक कोविड-19 महामारी से होटल में कार्यरत कर्मियों एवं ग्राहकों में संक्रमण के खतरों से बचाव के लिए आवश्यक दिशा निर्देश एवं पाई गई कमियों के आधार पर चेतावनी तथा नोटिस दिया गया। इस दौरान होटल संचालकों को सामाजिक दूरी का पालन करते हुए प्रतिष्ठानों में पर्याप्त सुरक्षात्मक उपायों को अपनाने का सख्त निर्देश दिया गया। होटलों के प्रवेश स्थल पर प्रत्येक ग्राहकों का थर्मल स्कैनिंग करने, हैंड सेनीटाइजर की व्यवस्था करने सहित होटल के कर्मियों एवं ग्राहकों को अनिवार्य रूप से मास्क का प्रयोग करने के लिए सख्त निर्देश दिए गए। जहाँ तक संभव हो पार्सल सर्विस को प्रोत्साहित करने का निदेश दिया गया। इस दौरान कई होटल संचालकों को उसके प्रतिष्ठानों में पाई गई कमियों के आधार पर नोटिस देकर तत्काल कार्यरत लोगों के व्यक्तिगत एवं प्रतिष्ठान में पर्याप्त सुरक्षात्मक उपाय सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।