रिम्स कैंटीन तक पहुंचा कोरोना, खाना परोसने वाले तीन कर्मचारी संक्रमित

Joharlive Team

रांची। राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही हैं। डॉक्टर, पुलिस, पत्रकार समेत हर वर्ग के लोग इसकी चपेट में आ रहे है। आज रिम्स के कैंटीन में भी कोरोना ने दस्तक दी। रिम्स कैंटीन के तीन कर्मचारी पॉजिटिव निकले है। रिम्‍स के डॉक्‍टरों और नर्सों पर कोरोना संक्रमण का खतरा मंडराने लगा है। कोरोना में सेवा दे रहें डॉक्टरों, नर्सों व अस्पतालकर्मियों को यहीं से खाना मिलता था। रिम्‍स के पेइंग वार्ड में कैंटीन है। कोरोना संक्रमित मिलने के बाद कैंटीन को सील कर दिया गया है। साथ ही डॉक्‍टरों के खाने की व्‍यवस्‍था दूसरे जगह से की गई। अब रिम्‍स के कोने-कोने में कोरोना फैल गया है। संक्रमण का बढ़ता दायरा चिंता का विषय है। रिम्‍स में कोरोना के अलावे बड़ी संख्‍या में अन्‍य रोगों का इलाज होता है। राज्‍य के विभिन्‍न जिलों से मरीज यहां इलाज कराने आते हैं। मगर कोरोना के कारण अन्‍य मरीजों को भी परेशानी हो रही है।