सुंदरपहाड़ी थानेदार सस्पेंड, आरोपी जमादार को भेजा गया जेल

रांची: गोड्डा के सुंदरपहाड़ी इलाके में पुलिस की गोली से 30 वर्षीय हरिनारायण नामक युवक के मौत मामले को पुलिस मुख्यालय ने गंभीरता से लिया है. इस मामले में गोली मारने वाले आरोपी जमादार राजनाथ यादव को आर्म्स एक्ट और हत्या के आरोप में जेल भेजा है. वहीं, काम में लापरवाही बरतने के आरोप में सुंदरपहाड़ी थानेदार को संस्पेंड कर दिया गया है. पूरे प्रकरण की जांच अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, गोड्डा कर रहे है.

संदिग्ध प्रतीत हो रहा था पूरा घटनाक्रम

गोड्डा पुलिस की गोली लगने से मरने वाले युवक हरिनारायण की संदिग्ध मौत झारखंड पुलिस के लिए चर्चा का विषय बना हुआ है. गुरुवार सुबह से जिला के पुलिस कप्तान आलाधिकारियों को पूरे मामले में अपनी स्थिति स्पष्ट करने में लगे है. गोड़्डा पुलिस जिस मामले में आसान से शब्दों में प्रेस विज्ञप्ति जारी कर पूरे मामले की जानकारी दी थी. वह पूरा मामला संदिग्ध लग रहा था. खबर प्रमुखता से सोशल मीडिया पर जारी होने के बाद आलाधिकारियों की नींद खुली और एसआईटी का गठन हुआ था.

पुलिस ने क्या कहानी दिखाया पत्रकारों को

सुंदरपहाड़ी थाना क्षेत्र के डंगापाड़ा में पुलिस को सूचना मिली थी कि बेनाडिक हेम्ब्रम लेवी वसूलने आने वाला था. जिसके बाद बुधवार की देर शाम सुंदरपहाड़ी थाना की पुलिस के द्वारा एक टीम गठित कर बेनाडिक हेम्ब्रम के घर पर छापामारी किया गया. इसी दौरान उसके घर से एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा था. जिसके बाद पुलिस ने रुकने को कहा, परंतु वह भागने लगा, पकड़ने के दौरान फायरिंग की गोलीबारी घटना हुई थी. घायल अवस्था में घायल व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी. फिर सत्यापन के दौरान पता चला कि मृतक व्यक्ति बेनाडिक नहीं, कोई और हरिनारायण था. पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद बॉडी परिजनों को सौंप दिया है.

ये भी पढ़ें: नलिन सोरेन के बयान पर सीता सोरेन का पलटवार, आपके बाजुओं और लाठियों में अभी इतनी ताकत नहीं…

A budding journalist presently employed with JOHAR LIVE as Content Writer. Strong inclination towards hardcore news from Regional, Political to National.