रांची : झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को तेलंगाना और पुडुचेरी का अतिरिक्त प्रभार मिला है. राष्ट्रपति ने दोनों जगहों के लिए नियमित व्यवस्था होने तक कार्यों का निर्वहन करने के लिए नियुक्त किया है. बता दें कि तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई सौंदर्यराजन ने अपने पद से इस्तीफा दिया था. उनके इस्तीफे को राष्ट्रपति दौपद्री मुर्मू द्वारा मंजूर कर लिया गया है.
President Droupadi Murmu has accepted the resignation of Dr. Tamilisai Soundararajan as Governor of Telangana and Lieutenant Governor of Puducherry. President appoints CP Radhakrishnan, Governor of Jharkhand to discharge the functions of the Governor of Telangana and LG of… https://t.co/JxOL7hujOQ
— ANI (@ANI) March 19, 2024
इसे भी पढ़ें: गढ़चिरौली में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में चार इनामी नक्सली ढेर, AK47 व कार्बाइन समेत कई सामान बरामद