एएसपी निशा मुर्मू के आवास में लगी आग, दमकल कर्मी आग बुझाने में जुटे

रांची : झारखंड पुलिस में पदस्थापित एएसपी निशा मुर्मू के घर में आग लग गयी. घटना गोंदा थाना क्षेत्र के मिशन गली की है. शनिवार की दोपहर निशा मुर्मू के निजी आवास में अचानक ही आग लगने की घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी माहौल बन गया. जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस और अग्निशमन विभाग को दी गई. घटना की सूचना मिलने के बाद अग्निशमन विभाग का वाहन पहुंचा और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस घटना में लाखों रुपए की संपत्ति का नुकसान हुआ है. हालांकि आंकलन के बाद ही पता चल पाएगा कि कितने की संपत्ति का नुकसान हुई है. बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से घर में आग लगी है, लेकिन फिलहाल सही वजह सामने नहीं आ पाई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

इसे भी पढ़ें: स्कूलों के समय में बदलाव : धूप में नहीं होगी प्रार्थना सभा, आदेश जारी