दिल्ली कूच कर रहे किसानों को नोएडा में रोका गया, भीषण जाम की स्थिति

नोएडा: अपनी विभिन्न मांगों को लेकर भारी संख्या में दिल्ली कूच कर रहे उत्तर प्रदेश के किसानों को पुलिस ने नोएडा के महामाया फ्लाईओवर के पास रोक लिया है. इससे भीषण जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई है. वहीं किसान चिल्ला बॉर्डर की तरफ बढ़ रहें हैं. बता दें कि किसान अपनी जमीनों के बदले बढ़ा हुआ मुआवजा और भूखंड देने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं पुलिस ने धारा 144 लागू कर दिया है. साथ ही कई रूट को पहले ही डायवर्ट कर दिया गया था.

बता दें कि किसान समूह ने 8 फरवरी को संसद तक विरोध मार्च निकालने का ऐलान किया था. किसानों के इस मार्च के वजह से दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर लंबा जाम लग गया है. किसानों के विरोध प्रदर्शन के वजह से स्थानीय प्रशासन ने जगह-जगह बैरिकेडिंग कर दी है. वहीं किसान नेता सुखबीर खलीफा ने कहा कि अगर बात नहीं मानी गई तो बैरिकेड से आगे बढ़ेंगे और दिल्ली कूच करेंगे. उन्होंने कहा कि जब तक पुलिस हमारे गिरफ्तार लोगों को नहीं छोड़ेगी, तब तक हम पुलिस से किसी भी तरह की बातचीत नहीं करेंगे.

ये भी पढ़ें: डाकघर में गड़बड़ी करने वाले निलंबित, सांसद के सवाल पर केंद्रीय मंत्री का जवाब