
Muzaffarpur : मुजफ्फरपुर के विभिन्न इलाकों में रविवार को मेंटेनेंस कार्य के कारण चार घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। इस दौरान पेड़ों की छंटाई, जर्जर बिजली के खंभों और तारों की मरम्मत का काम किया जाएगा।
किन क्षेत्रों में रहेगी बिजली कटौती?
- भीखनपुरा ग्रिड के 33 केवी मरवन फीडर से जुड़े मरवन इलाके में सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक बिजली बंद रहेगी।
- रामदयालु प्रशाखा के 11 केवी टाउन-1 फीडर से जुड़े शेरपुर, दिगरा और आसपास के मोहल्लों में सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक बिजली आपूर्ति ठप रहेगी।
क्यों जरूरी है यह काम?
बिजली विभाग के अधिकारियों के अनुसार, बारिश के मौसम में पेड़ों की शाखाएं बिजली के तारों से टकराती हैं, जिससे बार-बार ट्रिपिंग और बिजली आपूर्ति बाधित होने की समस्या होती है। उपभोक्ताओं को सुरक्षित और निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए पेड़ों की छंटाई और जर्जर तारों व खंभों की मरम्मत आवश्यक है।
उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील
बिजली विभाग ने उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील करते हुए सलाह दी है कि वे समय से बिजली से जुड़े कार्य पूरे कर लें और पानी स्टोर करके रखें। मेंटेनेंस कार्य पूरा होते ही बिजली आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।
Also Read : नीतीश सरकार ने विकास मित्रों और शिक्षा सेवकों के लिए की बड़ी घोषणा