मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सीए नीरज मित्तल को ईडी कोर्ट ने भेजा जेल

रांची। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने टेंडर मैनेज करने के लिए कमीशन लेने और करोड़ों रुपये की मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में नीरज मित्तल को गिरफ्तार किया है। ईडी ने गिरफ्तार करने के बाद शनिवार को मित्तल को रांची के ईडी के विशेष न्यायालय में पेश किया, जहां से अदालत ने नीरज को 14 दिनों के न्यायिक हिरासत में बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार (जेल) भेज दिया। नीरज की पेशी ईडी के इंचार्ज कोर्ट में विशेष न्यायाधीश प्रकाश झा की अदालत में हुई।

उल्लेखनीय है कि नीरज मित्तल चार्टर्ड एकाउंटेंट है। उसपर जेल में बंद निलंबित अभियंता वीरेंद्र राम के पैसों के निवेश में सहायता करने का आरोप है। साथ ही कमीशन एजेंट के रूप में काम करने का भी आरोप है। बताया गया कि ईडी ने उसे दिल्ली से शुक्रवार को गिरफ्तार किया था।