धनबाद : उपायुक्त ने दिया हर मतदान केंद्र पर एश्योर्ड मिनिमम फैसिलिटी उपलब्ध कराने का निर्देश

Joharlive Team

धनबाद : आसन्न विधानसभा चुनाव 2019 में मतदाताओं को मतदान करने में कोई परेशानी ना हो इसके लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त अमित कुमार ने सभी मतदान केंद्रों पर एश्योर्ड मिनिमम फैसिलिटी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
उन्होंने सभी 2378 मतदान केंद्रों पर शौचालय, शुद्ध एवं स्वच्छ पेयजल, पर्याप्त रोशनी, फर्नीचर, मतदान केंद्र में आने और जाने का अलग रास्ता की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
साथ ही व्हील चेयर से आने वाले पीडब्ल्यूडी मतदाताओं के लिए रैंप की व्यवस्था, हेल्प डेस्क, स्वयं सेवक, साइन बोर्ड की व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया।
उन्होंने कहा इस बार विभिन्न कंपनियों के कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी (सीएसआर) के सहयोग से आदर्श मतदान केंद्र भी बनाए जाएंगे।
उन्होंने मतदाताओं के बीच जागरूकता लाने के लिए स्वीप एक्टिविटी को बढ़ाने, सी विजील एप, हेल्पलाइन नंबर वन 1950 का व्यापक प्रचार-प्रसार करने का भी निर्देश दिया।
उन्होंने स्वीप एक्टिविटी के अंतर्गत चित्रांकन प्रतियोगिता आयोजित करने का निर्देश दिया। साथ ही कहा कि सर्वश्रेष्ठ चित्र को स्वीप एक्टिविटी पर प्रकाशित होने वाली पुस्तक का कवर पेज बनाया जाएगा।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने कोयलांचल विश्वविद्यालय में आयोजित होने वाले यूथ फेस्टिवल में वोटर फैसिलिटेशन सेंटर खोलकर जिन छात्रों का प्रपत्र 6 नहीं भरा गया है उसे भरवाने का निर्देश दिया।
बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त अमित कुमार, उप विकास आयुक्त बाल किशुन मुंडा, अपर समाहर्ता श्याम नारायण राम, अपर समाहर्ता आपूर्ति संदीप कुमार दोराईबुरू, अनुमंडल पदाधिकारी राज महेश्वरम, उप निर्वाचन पदाधिकारी मृत्युंजय पांडेय, निदेशक एनईपी इंदु रानी व अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।