दिल्ली सरकार के मंत्री राज कुमार आनंद ने दिया इस्तीफा, पार्टी पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप

नई दिल्ली: आप सरकार के समाज कल्याण मंत्री राज कुमार आनंद ने पार्टी में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए बुधवार को अपने पद और आम आदमी पार्टी (आप) से इस्तीफा दे दिया. अपने इस्तीफे की घोषणा करते हुए राज कुमार आनंद ने कहा कि वह ‘किसी भी भ्रष्ट आचरण में शामिल नहीं होना चाहते’ और कहा कि उनके लिए पद पर बने रहना मुश्किल हो गया है. उन्होंने कहा कि मैं दिल्ली सरकार में मंत्री हूं, मेरे पास सात विभाग हैं. आज मैं बहुत दुखी हूं, इसलिए अपना दुख बांटने आया हूं. मैं राजनीति में तब आया जब अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि ‘राजनीति बदलेगी तो देश बदलेगा’.

राज कुमार आनंद ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि लेकिन दुख की बात है कि आज राजनीति नहीं बदली है, लेकिन राजनेता बदल गए हैं. भ्रष्टाचार के खिलाफ एक आंदोलन से पैदा हुई यह पार्टी आज खुद भ्रष्टाचार के दलदल में फंस गई है. मेरे लिए इस सरकार में मंत्री के रूप में काम करना मुझे असहज स्थिति में डाल रहा है. इसलिए मैं इस पार्टी, अपने मंत्री पद से इस्तीफा दे रहा हूं क्योंकि मैं अपना नाम भ्रष्टाचारियों के साथ नहीं जोड़ना चाहता.  मुझे नहीं लगता कि हमारे पास शासन करने के लिए कोई नैतिक ताकत बची है. उन्होंने आगे आरोप लगाया कि अंबेडकर के आदर्शों पर काम करना सिर्फ ‘बातचीत’ है और पार्टी में दलित विधायकों और मंत्रियों का सम्मान नहीं किया जाता है.

ये भी पढ़ें: 20 करोड़ गबन का आरोपी पीएचईडी कर्मी गिरफ्तार, 50.98 लाख रुपए बरामद