अनुपमा सिंह को टिकट दिए जाने को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, जमकर हुई नारेबाजी

धनबाद: लोकसभा चुनाव में धनबाद से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में बेरमो विधायक कुमार जयमंगल उर्फ अनूप सिंह की पत्नी अनुपमा सिंह के नाम की घोषणा के साथ ही विरोध का शुरू हो गया है. शुक्रवार को रणधीर वर्मा चौक पर काफी संख्या में पहुंचे कांग्रेसी व राजद कार्यकर्ताओं ने कांग्रेसी प्रत्याशी अनुपमा सिंह का विरोध किया. इस दौरान आक्रोशित लोगों ने प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर के खिलाफ नारे लगाते हुए स्थानीय को यहां से प्रत्याशी बनाने की मांग की. वक्ताओं ने कहा कि अनूप सिंह और अनुपमा सिंह ने धनबाद के लिए क्या किया है. उन्होंने कहा कि अनुपमा सिंह तो कांग्रेस की सदस्य भी एक दिन पहले बनी है, उन्हें कैसे कैंडिडेट बनाया गया. वक्ताओं ने कहा कि कांग्रेस आलाकमान यदि यहां के कैंडिडेट पर पुनर्विचार कर किसी स्थानीय को उम्मीदवार नहीं बनाता है तो हम सभी पार्टी छोड़ देंगे.

ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव फेज 2: शाम 5 बजे तक 77.53 प्रतिशत मतदान के साथ त्रिपुरा आगे, 52.74 प्रतिशत के साथ यूपी सबसे पीछे