लोकसभा चुनाव फेज 2: शाम 5 बजे तक 77.53 प्रतिशत मतदान के साथ त्रिपुरा आगे, 52.74 प्रतिशत के साथ यूपी सबसे पीछे

नई दिल्ली: भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में शाम 5 बजे तक 77.53 प्रतिशत मतदान के साथ त्रिपुरा मतदाता मतदान चार्ट में सबसे आगे है, जबकि उत्तर प्रदेश में 52.74 प्रतिशत के साथ सबसे कम मतदान दर्ज किया गया है.

वहीं मणिपुर (76.06 प्रतिशत), और पश्चिम बंगाल (71.84 प्रतिशत), छत्तीसगढ़ (72.13 प्रतिशत) और असम (70.66 प्रतिशत) राज्यों में भी शाम 5 बजे तक स्वस्थ मतदान दर्ज किया गया. महाराष्ट्र (53.51 प्रतिशत), बिहार (53.03 प्रतिशत), मध्य प्रदेश (54.83 प्रतिशत) और राजस्थान (59.19 प्रतिशत) अपेक्षाकृत कम मतदान वाले राज्य हैं. अन्य राज्यों में मतदान प्रतिशत इस प्रकार है- केरल (63.97 प्रतिशत), कर्नाटक (63.90 प्रतिशत), जम्मू और कश्मीर (67.22 प्रतिशत).

ये भी पढ़ें: झुमरा पहाड़ में नक्सलियों के ठिकाने पर सुरक्षाबलों की छापेमारी, टेंट व चूल्हे को किया गया नष्ट