अमित शाह का दिग्विजय सिंह पर तंज, आशिक का जनाज़ा है ज़रा झूम के निकले…

राजगढ़: मतदाताओं से कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह को ‘स्थायी’ चुनावी विदाई देने का आग्रह करते हुए, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को फिदवी लाहौरी के एक प्रसिद्ध उर्दू दोहे का इस्तेमाल किया और मध्य प्रदेश के राजगढ़ में लोगों से उन्हें रिकॉर्ड अंतर से हराने की अपील की. उन्होंने मध्य प्रदेश के राजगढ़ में मतदाताओं से भाजपा उम्मीदवार रोडमल नागर को भारी जीत दिलाने का आह्वान किया. अमित शाह ने ने राजगढ़ में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि अब उन्हें (दिग्विजय सिंह) को राजनीति से स्थायी विदाई देने का समय आ गया है. लेकिन मेरा आप सभी से अनुरोध है कि उनकी स्थायी विदाई करें, लेकिन- आशिक का जनाज़ा है ज़रा झूम के निकले… उन्होंने कहा कि आपको वोटों के भारी अंतर से उनकी हार सुनिश्चित करनी है. राजगढ़ के लोगों को उन्हें घर बैठाना चाहिए.

वहीं अमित शाह ने कश्मीर के मुद्दे से निपटने के लिए कांग्रेस पर अपना हमला जारी रखते हुए कहा कि पार्टी ने अनुच्छेद 370 को 70 साल तक “नाजायज बच्चे” की तरह “पालन में रखा”. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अनुच्छेद 370 को एक नाजायज बच्चे की तरह पाल रही थी. इसके कारण आतंकवाद बढ़ रहा था. 5 अगस्त, 2019 को पीएम मोदी ने कश्मीर में अनुच्छेद 370 को रद्द कर दिया. उन्होंने केंद्र में बीजेपी शासन की भी सराहना की और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश से आतंकवाद और नक्सलवाद को खत्म कर दिया है.

ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस पदाधिकारियों की बैठक, उग्रवाद प्रभावित जिलों में अभियान चलाने का निर्देश