यूपी के प्रतापगढ़ जंक्शन समेत 3 रेलवे स्टेशन के बदले नाम

उत्तर प्रदेश : रेलवे ने यूपी के प्रतापगढ़ जिले में तीन स्टेशनों का नाम बदलने की घोषणा की है. इन स्टेशनों में प्रतापगढ़ जंक्शन, अंतू स्टेशन और बिशनाथगंज स्टेशन शामिल हैं. गृह मंत्रालय ने जुलाई में इन स्टेशनों के नाम बदलने को मंजूरी दी थी.

रेलवे की ओर से बताया गया कि प्रतापगढ़ रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन कर दिया गया. अंतू रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर मां चंद्रिका देवी धाम अंतू और बिशनाथगंज का नाम बदलकर शनिदेव धाम बिशनाथगंज कर दिया गया है. प्रतापगढ़ के सांसद संगम लाल गुप्ता ने केंद्र से तीन स्टेशनों का नाम बदलने का आग्रह किया था.

अब इन नामों से होगी पहचान

प्रतापगढ़ – मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन

अंतू – मां चंद्रिका देवी धाम अंतू

बिशनाथगंज – शनिदेव धाम बिशनाथगंज

इसे भी पढ़ें: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दिल्ली रवाना, केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ करेंगे बैठक