त्योहारी मौसम में आरबीआई का तोहफा, नहीं बढ़ेगी लोन की किस्त

नई दिल्ली : 4 अक्टूबर से चल रही देश के केंद्रीय बैंक आरबीआई की मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक का फैसला आज 6 अक्टूबर को आ गया है. आरबीआई गवर्नर द्वारा तीन दिनों से चल रही बैठक के फैसले की जानकारी दी गई है. फेस्टिव सीजन में इस फैसले का इंतजार सभी को था. इस बैठक में देश की आर्थिक स्थिति और महंगाई को ध्यान में रखकर फैसले लिये जाते हैं. बता दें कि हर दो महीने बाद मौद्रिक नीति की समीक्षा बैठक होती है, इस तीन दिवसीय बैठक की अध्यक्षता आरबीआई गवर्नर करते हैं.

इसे भी पढ़ें : Aaj Ka Rashifal, 6 October 2023 : मेष राशि वाले को भाई का सहयोग मिलेगा, नौकरी में प्रभाव बढ़ेगा, जानें अन्य राशि वालों का कैसा रहेगा आज का दिन

विशेषज्ञों की क्या थी उम्मीद

आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने ऐलान किया है कि इस बार भी बैठक में फैसला लिया गया है कि रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा. यानी रेपो रेट यथावत 6.5 प्रतिशत पर बना रहेगा. आपको बता दें कि कई विशेषज्ञों ने उम्मीद जताई थी कि मुद्रास्फीति और अन्य वैश्विक कारकों के कारण रेपो रेट को स्थिर रखने का फैसला लिया जा सकता है.

इसे भी पढ़ें : वर्ल्ड कप मैच खेलने से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका, शुभमन गिल को हुआ डेंगू