13 अक्टूबर तक रहेगा मानसून का असर, जानें दुर्गा पूजा में कैसा रहेगा मौसम

रांची: झारखंड में कई जगहों पर मौसम विभाग ने आज भी बारिश की संभावना जाहिर की है. मौसम विभाग की मानें तो 7 अक्टूबर को राज्य के उत्तर-पूर्वी हिस्से यानी देवघर, दुमका, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़, गिरिडीह, साहेबगंज में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की व मध्यम दर्जे की वर्षा होने की संभावना है. 8 और 9 अक्टूबर को भी राजधानी रांची समेत आसपास के जिलों में वर्षा होने की संभावना है. मौसम विज्ञान केंद्र रांची के पूर्वानुमान की मानें तो राज्य से मानसून की विदाई 12 से 13 अक्टूबर तक होगी, लेकिन गत दिनों बंगाल की खाड़ी से उठे साइक्लोनिक सर्कुलेशन का असर पिछले चार पांच दिनों से पूरे राज्य में देखा जा रहा है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि मानसून तय समयसीमा से दो तीन दिनों की देरी से लौटेगा.

मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद बताते हैं कि मानसून की वापसी में दो तीन दिनों की देरी भी होगी तो दुर्गा पूजा में वर्षा होने की संभावना कम ही है. हालांकि तापमान में गिरावट जरूर दर्ज की जाएगी. बताया कि सुबह और शाम तापमान में 4 से 5 डिग्री तक की गिरावट होगी. बता दें कि मानसून ने विदाई की बेला में जबरदस्त तरीके से अपनी उपस्थिति दिखाई है. साइक्लोनिक सर्कुलेशन का असर पूरे राज्य में दिखा. इसका असर 9 अक्टूबर तक पूरे राज्य में देखने को मिलेगा. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, पिछले एक सप्ताह के दौरान पूरे राज्य में कहीं 70 तो कहीं 150 मिमी वर्षा हुई है.

इसे भी पढ़ें: त्योहारी मौसम में आरबीआई का तोहफा, नहीं बढ़ेगी लोन की किस्त