पूर्वी सिंहभूम में कैश पकड़े जाने का सिलसिला जारी, छह बाइक से 11.16 लाख रुपए बरामद

पूर्वी सिंहभूम: लोकसभा चुनाव के बीच पूर्वी सिंहभूम जिले में कैश पकड़े जाने का सिलसिला जारी है. मंगलवार दोपहर जमशेदपुर ग्रामीण पुलिस ने कोवाली थाना क्षेत्र के तिरिंग चेकपोस्ट में चेकिंग के दौरान छह बाइक से कुल 11 लाख 16 हजार 550 रुपये बरामद किया गया. वहीं पूछताछ करने पर बाइक सवार नकदी के बारे में सही से जानकारी नहीं दे सका. इसके बाद कोवाली पुलिस ने रुपये को जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है.

छह बाइक से बरामद हुए

कोवाली पुलिस झारखंड-ओडिशा बार्डर पर तिरिंग के पास बने चेकनाका पर मंगलवार को चेंकिग कर रही थी. इसी बीच ओडिशा की ओर से आ रही छह बाइक को जांच के लिए रोका गया. जब बाइक की तलाशी ली गई तो बाइक के झोले से रुपए बरामद किए गए. सभी बाइक सवार बंगाल और ओडिशा के रहने वाले है. उनका कहना था कि वे फेरी करते है पर पुलिस द्वारा  रुपयों से संबंधित कागजात मांगे गए तो वे कुछ भी बताने में असमर्थ रहे. जिसके बाद रुपयों को जब्त कर लिया गया.

ये भी पढ़ें: मास्टरमाइंड सद्दाम के पास से ED को मिले कई दस्तावेज, पूर्व CM के नाम भी हैं कागजात

A budding journalist presently employed with JOHAR LIVE as Content Writer. Strong inclination towards hardcore news from Regional, Political to National.