गुमला में पुस्तक मेला 8 दिसंबर से, देश स्तर के लेखक व प्रकाशकों की पुस्तकें उपलब्ध रहेंगी, तैयारियां शुरू

गुमला: जिले में पहली बार झारखंड शिक्षा परियोजना के तत्वावधान में पुस्तक मेला का आयोजन किया जा रहा है. इसकी तैयारियां शुरू कर दी गयीं हैं. यह मेला आठ दिसंबर से शुरू हो रहा है, जो 9 दिसंबर तक चलेगा. दो दिनों तक चलने वाले इस पुस्तक मेले में देश व राज्य स्तरीय विभिन्न भाषाओं के लेखकों व प्रकाशक हिस्सा लेंगे. साथ ही राज्य के बेहतरीन पुस्तक विक्रेताओं से भी संपर्क किया जा रहा है. ताकि अधिक से अधिक पुस्तकों का संग्रह हो सके.  यह मेला बिरसा मुंडा एग्रोटेक पार्क में लगेगा.

पुस्तक मेले में पुस्तक विक्रेताओं एवं पाठकों के लिए प्रवेश निःशुल्क होगा

ॉझारखंड शिक्षा परियोजना के निर्देशानुसार  पुस्तक मेले के माध्यम से सीएम स्कूल ऑफ एक्सिलेंस तथा आदर्श विद्यालयों में संचालित पुस्तकालयों के लिए पुस्तकों का क्रय भी किया जायेगा. इसे लेकर अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम एक बैठक की गई. पुस्तक मेले में पुस्तक विक्रेताओं एवं पाठकों के लिए प्रवेश निःशुल्क होगा. जिले के छात्रों एवम पाठकों के बीच साहित्य में रुचि को बढ़ाने के उद्देश्य से जिले में पहली बार इस प्रकार के पुस्तक मेले का आयोजन किया जा रहा है.पुस्तक मेले में विभिन्न भाषाओं के साहित्य से जुड़ी पुस्तकों के अतिरिक्त पाठ्य पुस्तकें तथा प्रतियोगी परीक्षा से जुड़ी पुस्तकें भी उपलब्ध होंगी. पुस्तक मेला में आकर पाठक अपने पसंदीदा पुस्तकों को क्रय कर सकते हैं.