BMW, Scorpio व Avenger पैक 8 हजार में

रांची : राजधानी में पटाखों का बाजार सज चुका है. बच्चों में काफी उत्साह भी है. धनतेरस के पहले से ही बच्चे पटाखे जला रहे हैं. इस बार पर्यावरण की सुरक्षा को देखते हुए पटाखा कंपनियों ने बाजार में नन पॉल्यूशन वाले पटाखों की रेंज पेश की है. इसे लोग भी काफी पसंद कर रहे हैं. बाजार में हर वर्ग के लिए पटाखों की पूरी रेंज उपलब्ध है. फैमिली पैक पटाखे से लेकर हर प्रकार के पटाखे मिल रहे हैं. पटाखों में कलर कोटी अनार, कलर स्मोक, रोलर कॉस्टर से लेकर मल्टी शॉट जैसे पटाखें उपलब्ध है. यही नहीं, बाजार में हेलीकॉप्टर, पॉप पॉप पेंसिल, फायर बर्ड, कलर बटरफ्लाई, मैट्रिक्स पेंसिल आदि उपलब्ध है।  बच्चों के लिए छोटे अनार, चिटपुट, चकरी आदि की भी खूब बिक्री हो रही है. महावीर फायर वर्क्स के मालिक ने बताया कि अनार व धमाके वाले बम कि बिक्री जोरों पर है. इसके अलावा पॉप-पॉप और फायर बर्ड की भी डिमांड है.

8-10 बजे तक ही आतिशबाजी

दिवाली की रात आठ बजे से रात दस बजे तक आतिशबाजी की जा सकती है. इसके लिए पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने वायु प्रदूषण, ध्वनि समेत अन्य को नियंत्रित रखने की तैयारी शुरू कर दी है. रांची का एक्यूआइ लेवल अधिक है, जिस कारण रांची को अनहेल्दी कैटेगरी में रखा गया है. जबकि शून्य से 50 एक्यूआइ वाले शहर गुड और 51 से 100 एक्यूआइ वाले सिटी सैटिस्फैक्ट्री श्रेणी में हैं.

बाजार में 10 हजार कलर वाला चटाई है खास

बाजार में 10,000 वाला कलर चटाई भी है। एक बार इसमें आग लगाने पर यह लगातार देरी तक बजेगा, जिसकी कीमत 5,500 रुपये है। वहीं, बाजार में 30, 60, 100 और 120 शॉट के पटाखे मिल रहे हैं. इसकी कीमत 650 रुपये से लेकर 2,600 रुपये तक है. बाजार में कोरनेशन, अनिल,आनंदा, बालाजी, चंदामामा से लेकर कई कंपनियों के पटाखे उपलब्ध हैं. यह सभी पटाखे व शिवकाशी से मंगाये गये हैं.

पटाखों की कीमत

कलर बटरफ्लाई 234रु

मैट्रिक्स पेंसिल 300 रु

फायर बर्ड 278 रु

हेलीकॉप्टर 178 रु

कलर कोटी अनार 250-500 रु

कलर स्मोक 450 रु

रोलर कॉस्टर 1000-1100रु

मल्टी शॉट 650-2600रू

 फैमिली गिफ्ट पैक कीमत

बीएमडब्ल्यू 8190रू

एक्सयूवी 700-6235रू

स्कॉर्पियो 4901रू

एवेंजर 3580रू

पल्सर 3272रू

एक्टिवा 2380रू

पो-गो 1710रू

सीटी 100-982 रुपये

इसे भी पढ़ें: स्थापना दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड में, 10 IPS व 35 DY. SP समेत 2000 फोर्स संभालेंगे सुरक्षा की कमान