बीजेपी नेताओं ने राज्यपाल से की शिकायत, राज्य में कानून व्यवस्था ध्वस्त

रांची : बीजेपी विधायक मंगलवार को प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में राजभवन पहुंचे. राजभवन में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात के बाद विधायकों ने झारखंड सरकार की शिकायत की. विधायकों ने कहा कि राज्य में कानून-व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो गई है. भ्रष्टाचार बढ़ गया है और आए दिन, हत्या, लूट, अपहरण, दुष्कर्म की घटनाएं आम हो गई है. खान, खनिज, बालू, पत्थर, जमीन की लूट तो धड़ल्ले से हो रही है. जिसे देखने वाला कोई नहीं है. वहीं हाल ही में सांसद धीरज साहू के घर से मिले कैश कांड को लेकर भी विधायकों ने शिकायत की. इसके अलावा भाजपा विधायकों ने विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान 2 विधायकों के निलंबन का भी मामला उनके सामने रखा.

ईडी की पूछताछ से भाग रहे सीएम

बीजेपी ने सीएम पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह ईडी की पूछताछ से भाग रहे है. इसलिए 6 समन के बाद भी ईडी आफिस नहीं गए है. वहीं जांच एजेंसियों के खिलाफ रोज-रोज सीएम जो बयान दे रहे है उससे भी संविधान की मर्यादा का उल्लंघन हो रहा है. जब सीएम ही कानून का उल्लंघन करेंगे तो आम जनता क्या करेगी. बीजेपी ने राज्यपाल से इस मामले में कार्रवाई करने की मांग रखी.

ये भी पढ़ें: ‘हमारा संकल्प, विकसित भारत’ कार्यक्रम का आयोजन, विकसित भारत बनाने का लिया गया संकल्प