बिहार का तस्कर झारखंड में गिरफ्तार, बड़े पैमाने पर ओडिशा से बिहार भेज रहा था गांजा

गुमला : ओडिशा से गांजा खरीदकर बिहार में बेचने के मंसूबे पर पुलिस ने पानी फेर दिया है. पुलिस ने बिहार के एक आरोपी को पकड़ा है. गिरफ्तार आरोपी में सासाराम निवासी दीपक कुमार शामिल है. इसके पास से पुलिस ने 8 किलो 317 ग्राम गांजा पकड़ा है. बुधवार को एसपी कार्यालय में प्रेसवार्ता के आयोजन कर एसपी हरविंदर सिंह ने पूरे मामले खुलासा किया. उन्होंने बताया कि घाघरा पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि चांदनी चौक के पास एक युवक खड़ा है जिसके हाथ में हरे रंग का बड़ा बैग है. मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर वह भागने लगा. पुलिस ने खदेड़कर युवक को पकड़ा और तलाशी के क्रम में बैग से 8 किलो 317 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया. इसके अलावा दो मोबाइल बरामद हुआ है. बताया जाता है बरामद गांजे की कीमत दो लाख से अधिक है. छापामारी टीम एसडीपीओ गुमला मनीष चंद्रलाल, थाना प्रभारी अमित चौधरी के अलावा पुलिस के अन्य जवान शामिल थे.

इसे भी पढ़ें: रांची डीसी ने किये 97 आर्म्स लाइसेंस रद्द, 12 की SSP ने की थी अनुशंसा