राजस्थान में पीएम मोदी ने कांग्रेस को बताया ‘अस्थिरता’ का प्रतीक, कहा- आपका सपना, मेरा संकल्प

जालोर : लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने आज राजस्थान में चुनावी रैली को संबोधित किया. उन्होंने कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला. उन्होंने कहा कि जालोर-सिरोही लोकसभा क्षेत्र के भीनमाल में कहा कि कांग्रेस अस्थिरता का प्रतीक है. आज कांग्रेस की हालत ऐसी हो गई है कि उसके पास उम्मीदवार तक नहीं हैं. भीनमाल में हजारों की संख्या में जुटे लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने उज्ज्वला गैस योजना और पीएम आवास समेत केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी.

कांग्रेस पर हमला बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में सरकार रिमोट कंट्रोल से चलती थी. उन्होंने बिना नाम लिए सोनिया गांधी पर निशाना साधा और कहा कि जो लोग चुनाव नहीं जीत सकते, उन्हें राज्यसभा के जरिए जीता कर बचाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि आज देश का युवा कांग्रेस का सामना नहीं करना चाहता. अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी गारंटी दोहराई.

ये भी पढ़ें : न्याय महारैली में जुटे इंडी के दिग्गज, आलमगीर बोले पूरे देश में फैलेगा उलगुलान

ये भी पढ़ें : कार्यकर्त्ताओं के साथ बैठक कर बोले सांसद पीएन सिंह, विपक्ष के पास कोई बड़ा चेहरा नहीं