Patna : बिहार को पाकिस्तान से बम धमाके की धमकी मिलने के बाद पूरे राज्य में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। यह धमकी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर एक पाकिस्तानी हैंडल से दी गई, जिसमें सार्वजनिक स्थानों को निशाना बनाने की बात कही गई है। धमकी के बाद बिहार पुलिस मुख्यालय ने तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी है।
सभी जिलों SP को पत्र भेजकर ADG ने विशेष सतर्कता बरतने और गहन जांच अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, मॉल, बाजार, धार्मिक स्थल और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में चेकिंग तेज कर दी गई है। बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वॉड की मदद से किसी भी खतरे को समय रहते रोकने की तैयारी की जा रही है। कई जिलों में सघन तलाशी अभियान भी शुरू हो चुके हैं।
पहले भी मिल चुकी हैं धमकियां
बिहार में आने वाले महीनों में विधानसभा चुनाव होने हैं, इसलिए प्रशासन और भी सतर्क है। पहले भी राज्य को ऐसी धमकियां मिल चुकी हैं। 29 अगस्त को पटना सिविल कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी, जिसके बाद कोर्ट परिसर को खाली कराकर तलाशी ली गई थी। उस समय यह खबर भी आई थी कि पाकिस्तान से भागे तीन आतंकी बिहार में छिपे हो सकते हैं, लेकिन पुलिस ने इन खबरों को खारिज करते हुए कहा था कि कोई आतंकी मौजूद नहीं है।
भारत-नेपाल बॉर्डर पर बढ़ा खतरा
नेपाल में हाल के हिंसक प्रदर्शनों और राजनीतिक अस्थिरता के बीच भारत-नेपाल सीमा पर संदिग्ध गतिविधियां बढ़ी हैं। सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि नेपाल से कई अपराधी भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश कर रहे हैं। इसे देखते हुए सीमावर्ती जिलों में सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त कर दिया गया है।
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना दें। जांच और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है।
Also Read : स्कूटी और स्कूल बस की टक्कर में छात्रा की मौ’त, स्थानीय लोगों ने किया सड़क जाम