बिहार : अगले 48 घंटे में बिहार के कई जिलों में भारी बारिश का अनुमान, अलर्ट जारी

पटना. बिहार में इस साल मानसून पूरी तरह से सक्रिय है. मानसून के लगातार सक्रिय होने की वजह से कई इलाकों में लगातार बारिश हो रही है. मौसम विभाग के ताजा अपडेट के मुताबिक बिहार और झारखंड के रास्ते ट्रफ रेखा गुजर रही है. इस कारण बिहार में अहले सुबह से कई जिलों में झमाझम बारिश हो रही है. बारिश के बीच मौसम विभाग ने फिर से अगले 48 घंटे के लिए मध्यम से भारी बारिश होने का अलर्ट जारी कर दिया है.

मौसम विभाग के मुताबिक सुपौल, पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी, गोपालगंज, किशनगंज, सीवान, सारण, पूर्वी चंपारण, मुजफ्फरपुर और पटना के लिए अलर्ट जारी किया गया है. बारिश की वजह से अधिकतम तापमान में भी कमी आने की बात कही गई है. बिहार के कई जिलों में बारिश होने के कारण लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिल रही है. अधिकतम तापमान जहां 32 डिग्री के आसपास है, वहीं न्यूनतम तापमान 25 डिग्री तक रिकॉर्ड किया गया है. इधर, बारिश से पटना समेत कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति फिर से पैदा हो गई है तो वहीं बारिश के कारण बागमती, गंडक और अधवारा समूह की नदियों के जलस्तर में वृद्धि की संभावना भी जताई गई है. आपदा प्रबंधन विभाग भी बारिश को लेकर पूरी तरह से अलर्ट पर है.