नई दिल्ली: आरबीआई के प्रतिबंध का सामना कर रही पेटीएम को सोमवार को एक और बड़ा झटका लगा है. पेटीएम पेमेंट्स बैंक की इंडिपेंडेंट डायरेक्टर मंजू अग्रवाल ने इस्तीफा दे दिया है. कंपनी के पैरेंट ऑर्गनाइजेशन वन 97 कम्युनिकेशंस ने बयान जारी करते हुए इस बात की जानकारी की. कंपनी ने बताया कि मंजू अग्रवाल का इस्तीफा एक फरवरी से ही मान्य हो गया है. बता दें कि वह कंपनी के बोर्ड से मई 2021 से ही जुड़ी हुई थी.
बता दें कि वन 97 कम्युनिकेशंस ने अपने रेगुलेटरी फाइलिंग में जानकारी देते हुए कहा कि मंजू अग्रवाल ने एक फरवरी को ही दे दिया था. वहीं कंपनी ने उनका इस्तीफा 6 फरवरी को मंजूर किया. हालांकि कंपनी ने कहा कि उनके इस्तीफे से कार्यप्रणाली में कोई कमी नहीं आएगी. बता दें कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने 31 जनवरी को पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर प्रतिबंध लगा दिया था. साथ ही बैंक पर किसी भी तरह के डिपॉजिट लेने पर रोक लगा दी थी.
ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र में भी हो गया ‘खेला’, कांग्रेस के अशोक चव्हाण ने पार्टी छोड़ी, स्पीकर को भेजा इस्तीफा