Johar Live Desk : वेनेजुएला की राजधानी काराकास में बीती देर रात उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब राष्ट्रपति भवन मिराफ्लोरेस पैलेस के आसपास गोलीबारी की आवाजें सुनी गईं। यह घटना आसमान में संदिग्ध ड्रोन देखे जाने की सूचना के बाद हुई।
सुरक्षा एजेंसियों ने संभावित खतरे को देखते हुए तुरंत सतर्कता बरती और हवा में फायरिंग शुरू कर दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गोलीबारी कुछ देर तक चली, जिसके बाद इलाके में सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई।
स्थानीय लोगों का कहना है कि आसमान में दो लाल रोशनियां दिखाई दीं, जिन्हें ड्रोन माना जा रहा है। फायरिंग के तुरंत बाद बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और राष्ट्रपति भवन के चारों ओर घेराबंदी कर दी गई।
सरकारी सूत्रों के मुताबिक हालात पूरी तरह नियंत्रण में हैं और इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। फिलहाल यह जांच की जा रही है कि ड्रोन कहां से आए और उनका मकसद क्या था।
यह घटना ऐसे समय सामने आई है, जब वेनेजुएला की राजनीतिक स्थिति संवेदनशील बनी हुई है। राजधानी में पहले से ही कड़ी सुरक्षा के बीच इस घटनाक्रम ने आम लोगों की चिंता बढ़ा दी है।
Also Read : चाईबासा में जंगली हाथी का कहर, एक ही परिवार के तीन लोगों की ले ली जान


