5 लाख के 237 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ 4 ड्रग पेडलर गिरफ्तार, बंगाल से जुड़ रहा कनेक्शन

रांची : रांची पुलिस ने ब्राउन शुगर के 4 पेडलर्स को पुंदाग क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. चारों के पास से 27 ग्राम से ज्यादा ब्राउन शुगर बरामद किया गया है. बताया गया कि ब्राउन शुगर करीब 237 पुड़िया में था. चारों का कनेक्शन बंगाल से जुड़ रहा है. इन चारों का मेन डीलर बंगाल का है. इसकी बाजार मूल्य करीब 5 लाख रुपये है.

दरअसल, 22 अप्रैल को एसएसपी, रांची को पुन्दाग ओपी अन्तर्गत मादक पदार्थों विशेषकर ब्राउन शुगर के गिरोह से संबधित गुप्त सूचना मिली. जिसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रमोद कुमार मिश्रा, डीएसपी, हटिया के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन कर, जाफर टोली, पुराना सामुदायिक भवन में 4 युवकों को संदेह के आधार पर जांच किया गया. जाँच के क्रम में 1. मो0 मतिउल रहमान (38 वर्ष), 2. फैजल अंसारी उर्फ बावला (28 वर्ष), 3. दानिश खान (28 वर्ष), 4. मो0 रिजवान (30 वर्ष) को 113 पुड़िया, 37 पुड़िया, 72 पुड़िया, 15 पुड़िया सहित कुल 237 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ रंगे हाथ पकड़ा गया. पकड़े गए चारों पैडलर के पास से 4 मोबाईल फोन, 4 सवारी टेम्पो, 1 मोटरसाईकिल तथा 4800 रुपये नगद भी बरामद किया गया. पुछताछ के क्रम में चारों के अंतर्राज्यीय गिरोह के साथ जुड़े होने की बात सामने आयी है. गिरफ्तार सभी चारों अभियुक्तों को आज न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

ये भी पढ़ें : मेरे 90 सेकंड के भाषण से पूरे इंडिया गठबंधन में खलबली: पीएम मोदी