खूंटी : PLFI सब जोनल कमांडर लाका पाहन दस्ते का सक्रिय सदस्य गिरफ्तार, आधा दर्जन मामले है दर्ज

खूंटी। पीएलएफआई संगठन के सब जोनल कमांडर लाका पाहन दस्ते का सक्रिय सदस्य तोपाल मुंडा उर्फ तोपाल चुटिया पूर्ति को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। खूंटी पुलिस ने तोपाल को मुरहू स्थित एलएन स्कूल के मैदान के पास से पकड़ा है।

यह उपलब्धि खूंटी एसपी अमन कुमार को मिली गुप्त सूचना पर मिली है। पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार नक्सली तोपाल ने कई जानकरी दी है। खूंटी पुलिस ने पूछताछ के बाद गिरफ्तार नक्सली को जेल भेज दिया है।

कई बार पुलिस के साथ हो चुकी है तोपाल की मुठभेड़खूंटी एसपी ने बताया कि वर्ष 2020 में बंदगांव के सींको पहाड़ी में लेवी वसूलने के लिए जिदन गुड़िया समेत दस्ते के अन्य सदस्यों के साथ पहुंचे थे।

तभी अचानक पुलिस के साथ मुठभेड़ हुई और जंगल का फायदा उठाकर भाग गए। इसके अलावा सिंतबर 2020 में खूंटी के ड़डगामा गांव, वर्ष 2020 के सितंबर में मुरहू में, वर्ष 2020 के अक्टूबर में बंदगांव में समेत अन्य घटना शामिल है।