Johar Live Desk : भारतीय रेलवे ने सावन के पावन महीने में श्रावणी मेला के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कुल 17 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है। ये ट्रेनें खासतौर पर समस्तीपुर रेल मंडल के कई प्रमुख रूटों पर चलाई जाएंगी, ताकि मेले में आने वाले लोग आसानी से और आराम से यात्रा कर सकें।
कहां से चलेंगी ट्रेनें?
इन स्पेशल ट्रेनों में जयनगर-आसनसोल, रक्सौल-देवघर, दानापुर-साहिबगंज, आसनसोल-पटना, बढ़नी-देवघर, गोंडिया-मधुपुर, जमालपुर-सुलतानगंज, जसीडीह-बैद्यनाथधाम, दुमका-जसीडीह, देवघर-जसीडीह और कई अन्य रूट शामिल हैं। रेलवे ने इन रूटों पर श्रद्धालुओं के लिए ज्यादा सुविधा देने का खास इंतजाम किया है।
मुख्य ट्रेनों का टाइम टेबल
- जयनगर से आसनसोल (05597/05598): 11 जुलाई से 8 अगस्त तक, मंगलवार, शुक्रवार और रविवार को चलेगी।
- रक्सौल से देवघर (05545/05546): 13 जुलाई से 8 अगस्त तक, रविवार, मंगलवार और शुक्रवार को।
- दानापुर से साहिबगंज (03236/03235): 13 जुलाई से 10 अगस्त तक, हर रविवार।
- आसनसोल से पटना (03511/03512): 11 जुलाई से 9 अगस्त तक, सप्ताह में पांच दिन।
- बढ़नी से देवघर (05028/05027): 9 जुलाई से 10 अगस्त तक रोजाना चलेगी।
स्पेशल ट्रेनें
इसके अलावा गोंडिया-मधुपुर, जमालपुर-सुलतानगंज, जमालपुर-देवघर, देवघर-गोड्डा, जसीडीह-बैद्यनाथधाम और दुमका-जसीडीह रूट पर भी विशेष ट्रेन सेवा उपलब्ध रहेगी।
रेलवे का खास इंतजाम
रेलवे ने मेले के लिए अतिरिक्त जनरल और स्लीपर क्लास कोच, बजट और यात्रियों की सुविधा के लिए सभी जरूरी इंतजाम किए हैं। यात्रा को आसान बनाने के लिए यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे समय रहते टिकट बुक कर लें और रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या मोबाइल ऐप से ट्रेन की जानकारी जरूर चेक करें।
Also Read : पटना में बेकाबू कार गंगा में समाई, नाव चालकों ने ऐसे बचाई दंपति की जान
Also Read : नामी उद्योगपति की पटना में गो’ली मा’रकर ह’त्या
Also Read : राजधानी समेत कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, सतर्क रहने की अपील
Also Read : Aaj Ka Rashifal, 05 JULY 2025 : जानें किस राशि का क्या है आज राशिफल
Also Read : वेतनमान बढ़ाने की मांग को लेकर हाई कोर्ट पहुंचा पुलिस एसोसिएशन, किनका… जानें
Also Read : PLFI के तीन उग्रवादी गिरफ्तार, हथियार सहित अन्य सामान बरामद