धनबाद : ईडी की टीम ने बालू घोटाला मामले में लगातार कार्रवाई कर रही है. बिहार में 250 करोड़ बालू खनन घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी गुरुवार सुबह से चल रही थी. ED ने आज सुरेंद्र जिंदल को भी गिरफ्तार कर लिया है. जिसे SNMMCH में मेडिकल करवाने के बाद पटना ले जाने की बात सामने आ रही है.
बता दें कि गुरुवार की सुबह से ही सुरेंद्र जिंदल के चंचनी कॉलोनी स्थित आवास और कार्यालय में कागजात की जांच पड़ताल और पूछताछ कर रही थी. गुरुवार को ही ED की टीम ने पटना से मिथिलेश सिंह को गिरफ्तार किया था. इससे पहले बालू कारोबारी जगनारायण सिंह उर्फ जगन सिंह और उसके बेटे सतीश सिंह और बबन सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. बिहार में बालू खनन घोटाला में धनबाद के कई कारोबारी ED के निशाने पर थे जिससे ED ने धनबाद में कई बार दस्तक दी थी. जगनारायण सिंह, मिथिलेश सिंह, सुरेंद्र जिंदल के आवास और कार्यालय में तीन चार बार जांच पड़ताल कर चुकी है. बालू खनन से जुड़ी ब्राडसन कमोडिटी प्राइवेट लिमिटेड व मोर मुकुट मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड, ईडी की जांच के दायरे में है.
इसे भी पढ़ें: Bihar Cabinet News : नीतीश सरकार का गांवों को दिवाली गिफ्ट, डायल 112 पर एंबुलेंस व फायर सर्विस भी मिलेगी


 

