Ranchi Weather Update : रांची में झमाझम, कल भी छाये रहेंगे बादल, अब बढ़ेगी ठंड

रांची : राजधानी रांची में दोपहर ढाई बजे के बाद आज 03 नवंबर को झमाझम बारिश हुई. सुबह से ही बादल छाये हुए थे. धूप के दर्शन नहीं हो पाए हैं. इस तरह नवंबर के महीने में बारिश ने सिटी के लोगों को ठंडी का अहसास कराने की दस्तक दे दी है. मौसम विभाग की मानें तो मौसम विभाग की मानें तो रांची आसपास समेत झारखंड के विभिन्न इलाकों में कल भी बारिश के आसार बने हुए हैं. इनमें झारखंड के दक्षिणी इलाके खासकर रांची व आसपास, कोल्हान प्रमंडल के कई इलाकों में हल्के व मध्यम दर्जे की बारिश हो रही है. वहीं, अगले दिन यानी चार नवंबर को संताल परगना प्रमंडल और दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल के कई इलाकों में बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग की मानें तो चार नवंबर को आकाश में बादल छाये रहेंगे. इस कारण न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी होगी.

जानें क्या है मौसम विभाग का पूर्वानुमान

रांची समेत झारखंड में अचानक बिगड़े मौसम के मिजाज को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट किया है. मौसम विभाग की मानें तो पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम में अचानक बदलाव हो रहा है. इधर, पांच नवंबर से न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की कमी आ सकती है. इससे ठंड बढ़ने की प्रबल संभावना है. पांच व छह नवंबर की सुबह में कुहासा छाया रहेगा, वहीं, दिन में मौसम शुष्क रहेगा.

इसे भी पढ़ें : बालू खनन घोटाले में सुरेंद्र जिंदल को भी ED ने किया गिरफ्तार, 24 घंटे से अधिक हुई पूछताछ